रिजर्वेशन के बावजूद जगह नहीं मिली
बिना शहर के आशीष रावत ने बताया कि उनके पिता रामकिशन रावत मथुरा जाने के लिए मालवा एक्सप्रेस के एस-8 कोच में रिजर्वेशन लेकर यात्रा कर रहे थे। लेकिन कोच की स्थिति इतनी खराब थी कि उन्हें अपनी सीट तक पहुंचने के लिए आरपीएफ की मदद लेनी पड़ी। भीड़ के कारण रिजर्वेशन वाले यात्री भी जनरल कोच जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं।
एसी कोच भी पूरी तरह भरे हुए
आरामदायक सफर के लिए एसी कोच में रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को भी राहत नहीं मिली। एसी कोच में भी तय संख्या से ज्यादा यात्री सवार थे। रेलवे स्टाफ भी इस स्थिति में यात्रियों को संभालने में असहाय नजर आया।
जनरल टिकट के लिए लंबी कतारें
जिन यात्रियों ने रिजर्वेशन नहीं कराया था, वे जनरल टिकट के लिए रेलवे स्टेशन पर लंबी कतारों में खड़े रहे। कई यात्रियों को समय पर टिकट न मिलने के कारण दूसरी ट्रेन पकड़नी पड़ी। बुकिंग काउंटर पर कई सालों बाद इतनी लंबी लाइनें देखी गईं।
श्रद्धालुओं की इस भारी भीड़ से रेलवे प्रबंधन को भी कठिनाई का सामना करना पड़ा।