स्मैक और नकद बरामद
पुलिस को डीएसटी बाड़मेर से सूचना मिली थी कि विष्णु नगर में एक मकान से मादक पदार्थ की बिक्री हो रही थी। इस पर धोरीमन्ना थानाधिकारी बगड़ूराम और उनकी टीम ने वहां तलाशी ली। मकान के कमरे में बिस्तरों के नीचे 69 ग्राम 48 मिलीग्राम स्मैक, 24,210 रुपये नकद, दो इलेक्ट्रिक कांटे और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए।
आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस के अनुसार, आरोपी सुनील कुमार पहले भी मादक पदार्थों के मामले में पकड़ा जा चुका था। इससे पहले भी पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी कर 29 ग्राम 52 मिलीग्राम स्मैक बरामद की थी। उस मामले में उसे सितंबर में जमानत मिली थी, लेकिन अब उसे फिर से स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त को लेकर गहनता से जांच शुरू कर दी है।