Site icon Channel 009

झारखंड चुनाव: ‘कांग्रेस ने देश को संविधान दिया’, जामताड़ा में बोले मल्लिकार्जुन खरगे

झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) के दूसरे चरण के लिए प्रचार जोर-शोर से जारी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने जामताड़ा में एक जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा।

‘कांग्रेस ने देश को विकास के रास्ते पर लाया’

खरगे ने कहा, “बीजेपी के लोग सवाल करते हैं कि कांग्रेस ने देश के लिए क्या किया? हमने देश में IIT, AIIMS और इंजीनियरिंग कॉलेज बनाए। इन्हीं संस्थानों से पढ़कर आज बीजेपी के लोग आगे बढ़े और हमसे पूछते हैं कि कांग्रेस ने क्या किया। कांग्रेस ने देश को संविधान दिया। अगर यह काम कांग्रेस ने न किया होता, तो नरेंद्र मोदी आज जिस कुर्सी पर बैठे हैं, वहां न होते।”

‘वोटिंग का अधिकार कांग्रेस ने दिया’

खरगे ने कहा, “कांग्रेस सरकार ने जनता को वोटिंग का अधिकार दिया। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने युवाओं के लिए वोटिंग की आयु 18 साल की। हमने सत्ता को विकेंद्रीकरण के जरिए जनता के हाथों में दिया।” उन्होंने झारखंड के लिए इंडिया गठबंधन की सात गारंटियों का भी जिक्र किया।

‘झारखंड के पैसे वापस करो’

खरगे ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, “झारखंड को 1,36,000 करोड़ रुपए मिलना चाहिए, लेकिन बीजेपी सरकार ने यह पैसा रोक रखा है। नरेंद्र मोदी जी, यह पैसा झारखंड की जनता का है, आपका नहीं। मोदी जी ने अच्छे दिनों का वादा किया था, लेकिन जनता ने अच्छे दिनों का इंतजार करते-करते अपने बेहतर दिन भी गंवा दिए।”

‘देश बचाने के लिए एकजुट हों’

खरगे ने कहा कि देश को बचाने के लिए एकजुट होना जरूरी है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं ने उनके और राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर में देरी करवाई। यहां तक कि एयरपोर्ट के आरक्षित लाउंज में भी उन्हें जाने की अनुमति नहीं दी गई।

20 नवंबर को होगा दूसरा चरण

झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं। पहले चरण की 43 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग हो चुकी है। अब दूसरे चरण की 38 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 23 नवंबर को होगी।

Exit mobile version