नई सड़क का निर्माण रायसेन के आगे बारला से लेकर विदिशा तक किया जा रहा है। इस सड़क के बन जाने के बाद रायसेन से विदिशा जाने वाले वाहन चालक सीधे बारला से विदिशा तक पहुंच सकेंगे। इससे उन्हें सलामतपुर चौराहा और सांची होकर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे न केवल 15 किमी का फेर बचेगा बल्कि करीब आधा घंटा समय भी बच सकेगा। हालांकि, भोपाल से सीधे विदिशा जाने वालों को इस सड़क का फायदा नहीं मिलेगा।
यह सड़क प्रोजेक्ट दो हिस्सों में बन रही है: विदिशा हिनौतिया परियोजना के तहत 27 किमी और मोड़ीकोड़ी से विदिशा तक 20 किमी की सड़क बनाई जा रही है। यह सड़क एनएच-146 पर बनेगी और आगे सागर तक जाएगी। एनएचएआई ने इसे दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत करीब 720 करोड़ रुपये है और यह भोपाल से रायसेन होकर विदिशा सागर रोड तक रोजाना जानेवाले 10 हजार से ज्यादा कार और बाइक चालकों के लिए सहूलियत बढ़ाएगा।