Site icon Channel 009

गोंडा: युवती ने छत से लगाई छलांग, महिला पुलिसकर्मी को जड़ा थप्पड़, मचा हड़कंप

गोंडा जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के गांव तेलहा (रज्जा चौहान पुरवा) में अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस और राजस्व टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान एक युवती ने छत से छलांग लगा दी और एक महिला पुलिसकर्मी को थप्पड़ मार दिया। यह देख अन्य पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए।

क्या है मामला?

डीएम के आदेश पर परिक्रमा मार्ग पर रघुराज सिंह के अतिक्रमण को हटाने के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की टीम पहुंची थी। इसी दौरान रघुराज सिंह की बेटियां एकता और साधना सिंह ने छत पर चढ़कर ईंट-पत्थर चलाने शुरू कर दिए।

जब महिला पुलिसकर्मी ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो एकता ने गुस्से में महिला पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया और धमकी दी कि अगर ट्राली हटाई गई तो वह छत से कूद जाएगी।

छत से छलांग और बहन का फरार होना

पुलिस द्वारा समझाने के बावजूद एकता ने छत से छलांग लगा दी, जिससे वह घायल हो गई। पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, साधना सिंह मौके से भागने में सफल रही।

केस दर्ज और जांच शुरू

इस घटना के बाद राजस्व लेखपाल अवधेश चौबे की तहरीर पर पुलिस ने एकता और साधना के खिलाफ सरकारी काम में बाधा, मारपीट, और धमकी देने जैसी धाराओं में केस दर्ज किया है।

पुलिस का बयान

परसपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि 14 तारीख को ही इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। घटना की पूरी जांच की जा रही है, और फरार आरोपी की तलाश जारी है।

Exit mobile version