Site icon Channel 009

CG Crime News: गांजा तस्कर का खुलासा – “4 लाख में एक क्विंटल गांजा, 50% एडवांस और पुलिस की रिस्क हमारी”

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र को गांजा तस्करी के लिए एक प्रमुख मार्ग माना जाता है। यहां से ओडिशा के गांजा तस्कर नियमित रूप से लग्जरी कारों में गांजा तस्करी करते हैं।

पत्रिका ने ओडिशा के सोनपुर जिले के जंगलों से गांजा लाने वाले एक तस्कर से बात की। तस्कर ने बताया कि एक क्विंटल गांजा की कीमत 4 लाख रुपए होती है, जिसमें 50% राशि एडवांस में देनी होती है। तस्कर ने यह भी कहा कि माल को ग्राहक के ठिकाने तक छोड़ने की जिम्मेदारी उनकी होती है और यदि रास्ते में कोई पुलिस का खतरा होता है, तो वह उसे भी संभालते हैं। उनका कहना था, “हमारे काम में विश्वास होना चाहिए, पुलिस या सरकारी रिस्क को हम पर छोड़ दो।”

तस्कर ने बताया कि वह हर जिले में गांजा तस्करी करने के लिए वाहनों की नंबर प्लेट बदलते रहते हैं, ताकि पुलिस को शक न हो। इसके साथ ही वे अपने वाहनों में हथियार भी रखते हैं और जरूरत पड़ने पर उनका इस्तेमाल करते हैं। एक बार जब पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो उन्होंने पिस्टल का इस्तेमाल किया।

गांजा तस्कर ने यह भी बताया कि ओडिशा से गांजा तस्करी के दौरान उन्हें चार चेक पोस्ट – सोनपुर, सिंघोडा, सोहेला और सारंगढ़ को पार करना होता है। इन चेक पोस्ट पर अपने आदमी लगाकर वह गांजा की तस्करी करते हैं और इसके बदले में राशि का भुगतान करते हैं। यह पूरा काम उनके लिए जोखिम भरा होता है।

Exit mobile version