मकान मालिक जमनालाल मीणा की पत्नी प्रकाशी मीणा, जिनकी रात को पिटाई हुई थी, अब भी डरी हुई हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके घर की खिड़कियों और किवाड़ों को नुकसान पहुंचाया और जंगले, रोशनदान, कांच और जालियां तोड़ दीं। दीपावली पर खरीदी गई 50 हजार रुपये की एलईडी लाइट्स भी क्षतिग्रस्त कर दी गईं। प्रकाशी ने कहा कि पुलिस ने निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों को निकालने के दौरान उनके घरों में घुसकर पीटा।
महिलाओं का कहना है कि उन्होंने पुलिसकर्मियों की खूब सेवा की थी, लेकिन रात के समय पुलिस ने उनके घरों में घुसकर उनकी पिटाई की। महिलाओं ने इस घटना की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है।
13 नवम्बर को हुए थप्पड़ कांड में घायल सभी लोगों का मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार किया और उन्हें दवाइयां दी।