सुरक्षाबलों ने बताया कि ये नक्सली कंपनी नंबर 10 के थे और डीवीसीएम कमांडर भी इनमें शामिल थे। ये सभी 40 लाख रुपये के इनामी नक्सली थे, जिनकी तलाश काफी समय से चल रही थी। इस मुठभेड़ में डीआरजी, कोबरा बटालियन, बस्तर फाइटर्स, बीएसएफ और एसटीएफ के करीब 1440 जवानों की टीम शामिल थी। इस ऑपरेशन के दौरान दो जवान घायल हुए हैं।
पुलिस इस मामले में और जानकारी देने की योजना बना रही है।