Site icon Channel 009

छत्तीसगढ़ नक्सली मुठभेड़: मारे गए पांचों नक्सलियों पर था 8-8 लाख रुपए का इनाम

छत्तीसगढ़, नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर और कांकेर सीमा पर हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पांच मोस्ट वांटेड नक्सलियों को मार गिराया। मुठभेड़ के बाद जवानों ने नक्सलियों के शव बरामद किए, जिनकी शिनाख्त की गई है। मारे गए सभी नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

सुरक्षाबलों ने बताया कि ये नक्सली कंपनी नंबर 10 के थे और डीवीसीएम कमांडर भी इनमें शामिल थे। ये सभी 40 लाख रुपये के इनामी नक्सली थे, जिनकी तलाश काफी समय से चल रही थी। इस मुठभेड़ में डीआरजी, कोबरा बटालियन, बस्तर फाइटर्स, बीएसएफ और एसटीएफ के करीब 1440 जवानों की टीम शामिल थी। इस ऑपरेशन के दौरान दो जवान घायल हुए हैं।

पुलिस इस मामले में और जानकारी देने की योजना बना रही है।

Exit mobile version