30-35 हाथियों का झुंड सक्रिय
वन विभाग के अनुसार, सिकासेर दल क्रमांक-1 में 30-35 हाथियों का झुंड शामिल है। ये हाथी नगरी परिक्षेत्र के मटियाबहारा, ठाकुरदेव बहरा, तुमबहारा आदि इलाकों में घूम रहे हैं। हाथियों ने हेमंत कुमार ध्रुव, मनीष ध्रुव, विदेशराम ध्रुव, विष्णुराम ध्रुव, विशाल राम ध्रुव, रजूनराम और मंगली बाई ध्रुव जैसे किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाया है।
पहले भी हो चुका है नुकसान
- 31 अगस्त 2024: ग्राम भालुचुवा में किसान सुखीतराम गोड़ की 2 एकड़ धान की फसल बर्बाद की।
- 10 सितंबर 2024: कुकरेल बांसपारा में किसान कृपाराम की बाड़ी में लगी सब्जियां खा ली और धान की फसल रौंद दी।
ग्रामीणों में दहशत
हाथियों के उत्पात से ग्रामीण डरे हुए हैं। ग्राम भैंसामुड़ा, मटियाबहारा, चारगांव, खुदुरपानी, खरका, तुमराबहरा, जबर्रा, बिलभदर, कल्लेमेटा, डोंगरडुला, गजकन्हार, चुरियारडीही जैसे 12 गांवों में कोटवार के माध्यम से अलर्ट जारी किया गया है।
सावधानी के निर्देश
ग्रामीणों को जंगल और वन मार्ग से दूर रहने की सलाह दी गई है। हाथियों के दिखने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करने को कहा गया है। वन विभाग की टीम हाथियों पर नजर बनाए हुए है और नुकसान का पंचनामा तैयार कर रही है।