Site icon Channel 009

6 लेन एक्सप्रेस-वे से मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ को मिलेगा सीधा कनेक्शन, कई गांवों से होकर गुजरेगा

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच यात्रा करने का समय अब कम होने वाला है। दोनों राज्यों को जोड़ने के लिए 6 लेन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है। इस एक्सप्रेस-वे की लंबाई करीब 300 किलोमीटर होगी और यह प्रोजेक्ट लगभग 15,000 करोड़ रुपये की लागत से पूरा होगा।

सर्वे की जा रही है 3 रूटों पर योजना
एनएचएआई द्वारा लखनादौन से रायपुर तक तीन रूटों पर सर्वे किया जा रहा है। यह एक्सप्रेस-वे लखनादौन और रायपुर के बीच की दूरी 8 घंटे से घटाकर सिर्फ 5 घंटे में तय करने में मदद करेगा। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से बालाघाट होते हुए लखनादौन तक यात्रा की कनेक्टिविटी होगी।

5 साल में होगा निर्माण पूरा
लखनादौन से रायपुर तक बनने वाले इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत किया जाएगा, जो करीब 5 साल में पूरा होगा। इसके बनने से छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच सड़क यात्रा बहुत आसान हो जाएगी।

जबलपुर वासियों के लिए खास फायदा
यह एक्सप्रेस-वे जबलपुर वासियों के लिए भी फायदेमंद होगा। इससे जबलपुर से मंडला के लिए नई सड़क बनेगी और रायपुर तक बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। फिलहाल लखनादौन से रायपुर तक की यात्रा में करीब 8 घंटे लगते हैं, लेकिन इस एक्सप्रेस-वे के बाद यह समय घटकर सिर्फ 3 घंटे रह जाएगा।

सर्वे किए जा रहे रूट
सर्वे के तीन रूट हैं:

  1. लखनादौन-धनौरा-केवलारी-उगली-लालबर्रा-बालाघाट
  2. लखनादौन-नैनपुर-बैहर-मलाजखखंड-रायपुर
  3. लखनादौन-छपारा-सिवनी-बरघाट-रायपुर

यह एक्सप्रेस-वे दोनों राज्यों के बीच यात्रा को सरल और तेज बनाएगा।

Exit mobile version