सुबह के समय पहाड़ियों पर कोहरा छाया रहता है, जो दिन चढ़ने के साथ धीरे-धीरे साफ हो जाता है। सोमवार को गुलाबी ठंडक के बीच जर्मनी और स्कॉटलैंड से आए विदेशी पर्यटकों को गाइड्स ने अनादरा प्वॉइंट, गणेश मंदिर, गिरी गुफा और शांति शिखर की पहाड़ियों का भ्रमण कराया।
गाइड जय सिंह ने पर्यटकों को माउंट आबू की जैव विविधता और यहां के वन्यजीवों की खास जानकारी दी। वहीं, गाइड हर्षदाना ने लिंबडी कोठी से गणेश मंदिर तक ट्रेकिंग कराते हुए प्राकृतिक सुंदरता और मनोरम दृश्य दिखाए।
सुबह-सुबह कई पर्यटक शहर के चाय की दुकानों पर चाय का आनंद लेते नजर आए। इसके बाद उन्होंने नक्की झील परिक्रमा पथ, पोलो ग्राउंड, वन्य क्षेत्र की पगडंडियों और बाजारों में घूमते हुए वातावरण की ताजगी का अनुभव किया। उगते सूरज का सुंदर नजारा भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र बना।
मौसम में उतार-चढ़ाव के चलते न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।