Site icon Channel 009

नारायणपुर में महिला नक्सली ने किया सरेंडर, खोखली विचारधारा और शोषण से थी परेशान

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में एक महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है। महिला नक्सली ने नक्सलियों की खोखली विचारधारा और शोषण से तंग आकर आत्मसमर्पण करने का निर्णय लिया।

आत्मसमर्पण का कारण
यह महिला नक्सली, आयति नुरेटी उर्फ नंदनी, जो परतापुर एरिया कमेटी के मेढ़की एलओएस पार्टी की सदस्य थी, ने मंगलवार को बिना हथियार के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आत्मसमर्पण किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, उप पुलिस अधीक्षक विनय कुमार और अमृता पैकरा मौजूद थे। सरकार की नक्सल उन्मूलन नीति के तहत उसे 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि का चेक भी दिया गया।

नक्सलियों का शोषण
महिला नक्सली ने बताया कि नक्सली संगठन के लोग क्षेत्र के युवाओं को शासन-प्रशासन के खिलाफ भड़काकर, जल, जंगल और जमीन के नाम पर धमकी देकर उन्हें जबरन संगठन में शामिल करते थे और उनकी खोखली विचारधारा के तहत उनका शोषण करते थे। नारायणपुर पुलिस इस शोषण से ग्रामीणों को मुक्त कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है।

नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
पुलिस की इस कार्यवाही का असर दिखते हुए 2024 में अब तक 46 बड़े और मध्यम रैंक के नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया है। आत्मसमर्पण करने वाली महिला नक्सली 2021 से नक्सली संगठन से जुड़ी हुई थी और पिछले 4 सालों से नक्सल गतिविधियों में शामिल रही थी।

Exit mobile version