Site icon Channel 009

सिविल लाइंस में बैंक के बाहर गार्ड की राइफल से गोली चली, मची भगदड़

बरेली: सिविल लाइंस में स्थित यस बैंक के एटीएम के बाहर कैश डालने आए गार्ड की राइफल से अचानक गोली चल गई। गोली पास खड़ी एक कार में लग गई, लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। गोली की आवाज से आसपास में हड़कंप मच गया।

कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, गंगा चरण अस्पताल के पास यस बैंक के एटीएम में कैश डालने के लिए गार्ड अपनी राइफल लेकर गाड़ी से उतरे। जैसे ही वे गाड़ी से बाहर निकले, उनकी राइफल से अचानक गोली चल गई, जो पास खड़ी वेगनर कार में जाकर घुस गई।

पुलिस की जांच
गोली चलने की सूचना मिलते ही कोतवाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। कोतवाल ने बताया कि इस मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि गोली गार्ड की राइफल से चली थी या किसी अन्य व्यक्ति ने गोली चलाई।

Exit mobile version