पहले, कुंवारिया की मुख्य सड़क करवरिया अंडरपास से अंबेडकर सर्किल तक वाहनों की आवाजाही होती थी, लेकिन फोरलेन बनने के बाद सड़क के किनारे कंटीली झाड़ियां और मिट्टी-पत्थर के ढेर जमा हो गए। इसके साथ ही अवैध अतिक्रमण भी बढ़ने लगा, जिससे संकरी सड़क पर आवाजाही में समस्या होने लगी।
7 नवंबर को राजस्थान पत्रिका में सड़क पर अतिक्रमण और खतरनाक झाड़ियों के बारे में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की। इस पर लोक निर्माण विभाग की कनिष्ठ अभियंता पूजा गहलोत और राजस्व विभाग के अधिकारी मोहनलाल तेली, हरलाल पूर्बिया, और पटवारी स्वीटी शर्मा ने मिलकर सड़क का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की और सड़क को फिर से सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए कदम उठाए।