Site icon Channel 009

भोपाल के बाद इंदौर में भी BRTS हटाने का ऐलान, CM मोहन यादव का बड़ा फैसला

इंदौर: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को इंदौर में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि शहर में चल रहे BRTS को हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि BRTS के कारण जनता को होने वाली परेशानियों को देखते हुए सरकार इस फैसले पर काम कर रही है और अदालत में अपना पक्ष रखेगी।

सीएम ने कहा कि इंदौर के कुछ प्रमुख चौराहों पर लगातार जाम की समस्या बनी रहती है, इसलिए वहां ओवरब्रिज बनाने की योजना बनाई जाएगी, ताकि लोगों को जाम से राहत मिल सके।

इंदौर में एबी रोड पर राजीव गांधी प्रतिमा से लेकर निर्जनपुर तक 11.5 किमी लंबा BRTS है, जिसमें केवल बसों का संचालन होता है। इसके कारण सड़कों पर जाम लगने की समस्या आम हो गई है। BRTS को हटाने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हाईकोर्ट में दो याचिकाएं दायर की हैं, जिन पर अभी फैसला आना बाकी है।

Exit mobile version