Site icon Channel 009

एमपी-महाराष्ट्र के बीच नई रेल लाइन, 77 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहित

नई रेल लाइन प्रोजेक्ट:
मध्य प्रदेश के इंदौर से महाराष्ट्र के मनमाड़ तक नई रेल लाइन बिछाने का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। रेल मंत्रालय ने अधिग्रहण के लिए गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अब राजस्व विभाग जमीन का मूल्यांकन कर मुआवजे की प्रक्रिया शुरू करेगा।

इंदौर-मनमाड़ की दूरी होगी कम

इस नई रेल लाइन के बन जाने से इंदौर से मनमाड़ की दूरी 830 किमी से घटकर 568 किमी रह जाएगी। प्रोजेक्ट में महू, धार, धरमपुरी, ठीकरी, राजपुर, सेंधवा, सिरपुर, शिखंडी, धुले, मालेगांव होते हुए मनमाड़ तक रेलवे ट्रैक बिछाया जाएगा। इसमें कुल 30 नए रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे।

तीन जिलों के 77 गांवों की जमीन अधिग्रहित होगी

इस परियोजना में मध्य प्रदेश के धार, बड़वानी और खरगोन जिलों के 77 गांवों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी। परियोजना को अगले पांच साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

जमीन अधिग्रहण वाले गांवों की सूची:

परियोजना से लाभ:

इस रेल लाइन से इंदौर और मुंबई के बीच यात्रा का समय कम होगा और व्यापार व संपर्क को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही परियोजना के आसपास के क्षेत्रों का विकास भी तेजी से होगा।

Exit mobile version