Site icon Channel 009

प्रधानमंत्री आवास योजना: 20 हितग्राहियों को मिला पक्का घर, सांसद ने सौंपी चाबी

प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत 20 लाभार्थियों का पक्का घर बनाने का सपना पूरा हुआ। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की सांसद रूपकुमारी चौधरी ने 20 नवंबर को आवास दिवस के अवसर पर जिला पंचायत में इन लाभार्थियों को घर की चाबी सौंपकर बधाई दी।

मिट्टी और खपरैल के घर से पक्के मकान तक का सफर
लाभार्थियों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि पहले वे मिट्टी और खपरैल वाले घरों में रहते थे, जहां बरसात में घर के अंदर पानी टपकने और फिसलने जैसी समस्याएं होती थीं। अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले पक्के घर से सुरक्षित और आरामदायक जीवन जीने का मौका मिला है। इससे उनकी कई समस्याओं का समाधान हो गया है।

स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है
प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ-साथ जिले में ‘हमर शौचालय-हमर सम्मान’ अभियान भी चलाया जा रहा है। यह अभियान 19 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा, जो स्वच्छता और शौचालय उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

सांसद ने बांटे स्वीकृति पत्र
इस अवसर पर सांसद रूपकुमारी चौधरी ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत 5 लाभार्थियों को व्यक्तिगत शौचालय के स्वीकृति पत्र भी सौंपे।

कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी
इस कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा, सीईओ रीता यादव समेत अन्य अधिकारी और लाभार्थी उपस्थित थे।

यह योजना लोगों को एक सुरक्षित और बेहतर जीवन जीने की दिशा में मदद कर रही है।

Exit mobile version