Site icon Channel 009

शहडोल में जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिता में 700 से अधिक खिलाड़ियों का प्रदर्शन

शहडोल. नगर के गांधी स्टेडियम और क्रीड़ा परिसर विचारपुर में दो दिवसीय जोन स्तरीय ईएमआरएस खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को प्रभारी प्राचार्य और क्रीड़ा परिसर प्रभारी की उपस्थिति में हुआ।

इस प्रतियोगिता में शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी, सतना, मैहर, सिंगरौली और सीधी जिलों के 700 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इन खिलाड़ियों की आयु 14 से 19 वर्ष के बीच है। पहले दिन क्रीड़ा परिसर विचारपुर में वॉलीबॉल, योगा, खो-खो, कबड्डी, फुटबॉल और शतरंज की प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। बालिकाओं के लिए खो-खो के 8 मैच और बालकों के लिए 2 मैच खेले गए। वॉलीबॉल के 3 मैच हुए, साथ ही फुटबॉल और योगा की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं।

क्रीड़ा परिसर प्रभारी पुष्पराज सिंह और अन्य सदस्यों के साथ पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के बीपीईएस के छात्र-छात्राओं ने भी आयोजन में विशेष सहयोग किया। इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी आगामी प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे।

Exit mobile version