20 नवंबर से नई व्यवस्था लागू
रेलवे बोर्ड ने सभी प्रमुख स्टेशनों पर 20 नवंबर 2024 तक क्यूआर कोडेड डिवाइस स्थापित करने के निर्देश दिए थे। झांसी मंडल ने समय सीमा के भीतर सभी वाणिज्य इकाइयों में यह सुविधा चालू कर दी है। यह पहल डिजिटल इंडिया अभियान को बढ़ावा देने के लिए की गई है।
छतरपुर में नई सुविधाएं
1 किलोमीटर लंबा और 20 मीटर चौड़ा रैक प्वाइंट छतरपुर रेलवे स्टेशन पर बनाया गया है। इससे हरपालपुर रैक प्वाइंट जाने की आवश्यकता खत्म हो गई है। अब छतरपुर से ही खाद, अनाज और अन्य सामग्री आसानी से भेजी और मंगवाई जा सकती है। इससे व्यापारियों और किसानों को समय और धन की बचत होगी।
जल्द खुलेगा छतरपुर में पार्सल ऑफिस
छतरपुर रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। यहां पार्सल ऑफिस खोलने का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है। फिलहाल पार्सल बुकिंग के लिए लोगों को खजुराहो जाना पड़ता है, जो छतरपुर से लगभग 45 किलोमीटर दूर है। पार्सल ऑफिस खुलने से लोगों का समय और धन दोनों की बचत होगी।
यह कदम रेलवे की सेवाओं को और सुलभ बनाने के साथ डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।