Site icon Channel 009

APK File Scam: पीएम आवास योजना के नाम पर हो रही ठगी, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में साइबर ठगी के नए मामले सामने आ रहे हैं। साइबर अपराधी अब लोगों को फंसाने के लिए एक नया तरीका अपनाने लगे हैं, जिसे “APK File Scam” कहा जा रहा है। इसके तहत, लोग शादी का आमंत्रण, पीएम किसान योजना, पीएम आवास योजना के नए रजिस्ट्रेशन के नाम पर APK फाइल भेजकर ठगी का शिकार बन रहे हैं।

APK File Scam क्या है?
इस स्कैम में अपराधी लोगों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे व्हाट्सएप और फेसबुक पर फर्जी APK फाइल भेजते हैं। ये फाइल शादी के आमंत्रण या पीएम योजनाओं के नाम पर भेजी जाती हैं। अगर आप गलती से इन फाइल्स पर क्लिक कर लेते हैं, तो यह फाइल अपने आप आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाती है और आपका मोबाइल हैक हो जाता है।

भोपाल पुलिस की एडवाइजरी
भोपाल पुलिस ने इस ठगी के बारे में एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि अगर आपको किसी अज्ञात नंबर या ग्रुप से APK फाइल भेजी जाती है, तो उसे न खोलें। खासकर अगर यह फाइल पीएम आवास योजना या अन्य सरकारी योजनाओं के नाम पर भेजी जा रही हो, तो यह खतरनाक हो सकती है। ऐसे मामलों में मोबाइल हैक होने का खतरा है।

साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर
अगर आप इस ठगी का शिकार हो जाते हैं, तो आप साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 या 9479990636 पर सूचना दे सकते हैं। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और इस तरह के स्कैम से बचने की अपील की है।

Exit mobile version