Site icon Channel 009

पुरुष नसबंदी अभियान शुरू: मिलेगा 3000 रुपये प्रोत्साहन, स्वास्थ्य विभाग करेगा सम्मान

पुरुष नसबंदी पखवाड़ा:
“छोटा परिवार, खुशहाल परिवार” के संदेश को बढ़ावा देने के लिए हर साल पुरुष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जाता है। इस बार भी जिला स्वास्थ्य विभाग के निर्देशन में यह पखवाड़ा शुरू हो गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी की देखरेख में इसे दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है। पहला चरण मोबिलाइजेशन (जागरूकता) और दूसरा चरण सेवा वितरण के रूप में मनाया जा रहा है। इस साल की थीम है: पति-पत्नी मिलकर परिवार नियोजन की बात करें।

जिला स्तरीय कार्यक्रम का उद्घाटन:
पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का जिला स्तरीय उद्घाटन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धमधानाका में हुआ। इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी डॉ. दिव्या श्रीवास्तव ने स्थायी और अस्थायी परिवार नियोजन साधनों की जानकारी दी। कार्यक्रम में पहले से नसबंदी करा चुके लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने अनुभव भी साझा किए।

पुरुष नसबंदी के फायदे और प्रोत्साहन:
कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि नसबंदी कराने वाले पुरुषों को 3000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। साथ ही, प्रेरित करने वाले व्यक्ति को 300 रुपये दिए जाएंगे। पुरुष नसबंदी को सरल, सुरक्षित और आसान प्रक्रिया बताया गया और योग्य लाभार्थियों को इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की गई।

पखवाड़े के तहत विशेष सुविधा:
पखवाड़े के दौरान जिला अस्पताल दुर्ग और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पुरुष नसबंदी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। विशेषज्ञ सर्जन डॉ. ए.के. सांयाल और डॉ. वाय.के. शर्मा इस सेवा को प्रदान करेंगे।

कार्यक्रम की अन्य गतिविधियां:
कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें परिवार नियोजन के महत्व की जानकारी दी गई। इसमें मेडिकल ऑफिसर डॉ. बी. जाफरीन, डॉ. निशा खरे, प्रबंधक विवेक मिंज और बीईटीओ रीता रानी मौजूद थे।

पुरुष नसबंदी के इस सरल और प्रभावी उपाय को अपनाकर योग्य पुरुष परिवार नियोजन में अपनी भागीदारी निभा सकते हैं।

Exit mobile version