मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
शनिवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रुरावन गांव का एक व्यक्ति अपने खेत में गांजे की खेती कर रहा है। पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देकर टीम गठित की और खेत पर छापा मारा।
अरहर की आड़ में छुपाई थी गांजे की खेती
मौके पर पहुंचकर पुलिस को शुरुआत में खेत में केवल अरहर की फसल नजर आई, लेकिन अंदर जाकर जांच की तो गांजे के पौधे मिले। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी नारान लोधी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
चोरी-छुपे बोई गई फसल
गांजे की खेती छुपाने के लिए आरोपी ने खेत के चारों ओर अरहर की फसल लगाई थी। पुलिस के मुताबिक, जब्त किए गए गांजे की कीमत बाजार में 3.37 लाख रुपए है।
– एस. राज पिल्लई, थाना प्रभारी, छानबीला