शिकायतकर्ता रोहित दुबे ने लोकायुक्त में इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद टीम ने कार्रवाई की। रोहित दुबे की मोती नगर में राशन दुकान है और तीन महीने की कमीशन राशि 65 हजार रुपए बन चुकी थी। सहकारिता निरीक्षक प्रभाकर कंड्या ने इससे 10 प्रतिशत घूस, यानी 6 हजार रुपए की मांग की थी।
लोकायुक्त ने शिकायत सही पाए जाने पर जाल बिछाया और जैसे ही रोहित ने 6 हजार रुपए निरीक्षक को दिए, लोकायुक्त की टीम ने उसे पकड़ लिया। इस कार्रवाई के बाद सहकारिता कार्यालय में हड़कंप मच गया।