
भोपाल: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार एक बार फिर 5 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेने जा रही है। यह कर्ज 26 नवंबर को ई-ऑक्शन के जरिए स्टॉक गिरवी रखकर लिया जाएगा। सरकार यह रकम दो हिस्सों में लेगी, हर हिस्से में 2500-2500 करोड़ रुपए का लोन होगा। यह धनराशि 27 नवंबर को सरकार के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।