
केन्द्रीय सरकार ने मध्यप्रदेश को एक बड़ी सौगात दी है। अब भुसावल और खंडवा के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन बिछाई जाएगी, जिससे मध्यप्रदेश में रेल यातायात में सुधार होगा और लाखों यात्रियों को सुविधा मिलेगी। मोदी कैबिनेट ने रेल मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित 7,927 करोड़ रुपये की तीन नई रेल परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जिसमें भुसावल-खंडवा के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन भी शामिल है।
131 किमी. लंबी नई रेल लाइन
भुसावल और खंडवा के बीच बनने वाली नई रेल लाइन की कुल लंबाई 131 किलोमीटर होगी। इस परियोजना पर 3,284 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस नई रेल कनेक्टिविटी से 364 गांवों को फायदा मिलेगा और उनके रेल संपर्क में सुधार होगा।
परियोजना से पर्यटन को भी होगा फायदा
इन नई परियोजनाओं के पूरा होने से मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के प्रमुख पर्यटन स्थल, जैसे खजुराहो, अजंता-एलोरा गुफाएं, देवगिरी किला, और अन्य स्थल अधिक सुलभ होंगे।
सीएम का आभार
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “मध्यप्रदेश अब विकास की पटरी पर तेज़ी से बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद, जिन्होंने प्रदेशवासियों के लिए यह नई सौगात दी।”