परिजनों ने की सहायता राशि की मांग
तेजेंद्र की मौत की खबर सुनकर परिजन और समाजजन बैंक पहुंचे और बैंक से परिवार के लिए आर्थिक सहायता की मांग की। बैंक अधिकारियों की तरफ से मामले को नजरअंदाज करने पर लोगों में आक्रोश फैल गया। नाराज लोगों ने शव को बैंक में लाकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।
समझौते में बनी सहमति
थाना पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन बिना सहायता राशि के मानने को तैयार नहीं हुए। अंततः मृतक की बीमा राशि और अन्य सहायता मिलाकर परिवार को 20 लाख रुपये देने पर सहमति बनी। इसके बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
परिवार के लिए भारी सदमा
तेजेंद्र सिंह अपने माता-पिता की इकलौती संतान और घर का इकलौता कमाने वाला था। अविवाहित तेजेंद्र की मौत से माता-पिता गहरे सदमे में हैं। मंगलवार देर शाम, गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया।