Site icon Channel 009

प्रयागराज में सीएम योगी: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हुए शामिल, कुमार विश्वास को मानद उपाधि

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 136वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया और कवि कुमार विश्वास को विश्वविद्यालय की ओर से मानद उपाधि प्रदान की।

सीएम योगी का संबोधन

अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा, “भारत ने हमेशा सभी को अपनाया है। जब भी मानवता पर संकट आया, भारत ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया। हमने कभी स्वार्थ के लिए सहायता नहीं की। यही सनातन धर्म और भारत की पहचान है।”

कुमार विश्वास का बयान

कवि कुमार विश्वास ने उपाधि मिलने पर खुशी जताई और कहा, “सम्मानित सभी को मेरी बधाई। 9 में से 8 सम्मान बेटियों को मिले, लड़के तो अब युवा संगठनों में ही व्यस्त हो गए हैं। लड़के तो अब बचे ही कहां?”

नगर निगम कार्यालय का उद्घाटन

सीएम योगी ने प्रयागराज नगर निगम कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और अन्य अधिकारी उनके साथ मौजूद थे।

Exit mobile version