Site icon Channel 009

आयुष्मान कार्ड से इलाज के लिए नई व्यवस्था लागू

आयुष्मान कार्ड में दलाली के खुलासे के बाद अब इलाज के लिए नई व्यवस्था लागू की जा रही है।

दलाली का खेल खुलासा: आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए इलाज के दौरान दलाली का खेल सामने आया है। दिल के मरीजों के लिए तो 25 हजार रुपये का फिक्स कमीशन तय था, जो आयुष्मान कार्डधारी को निजी अस्पताल की एंबुलेंस में बैठाने पर मिल जाता था। यह खुलासा हमीदिया अस्पताल में मंगलवार को पकड़े गए आठ दलालों से पूछताछ में हुआ। इन दलालों के पास से 17 निजी अस्पतालों के आइडी कार्ड और विजिटिंग कार्ड भी मिले हैं।

30 फीसदी मरीज हो रहे शिकार: हमीदिया अस्पताल में आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज का रेट केवल 45 फीसदी है। यानी 100 मरीजों में से सिर्फ 45 को इलाज मिल पाता है, जबकि 30 फीसदी मरीज गायब हो जाते हैं।

एंबुलेंस कर्मचारियों का भी हाथ: इस खेल में एंबुलेंस 108 के ड्राइवर और सहायक कर्मचारी भी शामिल हैं। ये मरीजों को सरकारी अस्पताल में भर्ती नहीं होने के लिए डराते हैं और फिर उन्हें निजी अस्पताल में ले जाते हैं, जिससे सरकारी अस्पताल में इलाज का रिकॉर्ड बना रहता है।

नई व्यवस्था: अब हमीदिया अस्पताल में आने वाले मरीजों को पहले भर्ती किया जाएगा, फिर उनका पर्चा बनेगा। यह कदम दलाली के खेल को रोकने के लिए उठाया गया है।

कार्रवाई जारी: मरीजों की शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल प्रबंधन ने यह सुनिश्चित किया है कि अब किसी भी मरीज को सुरक्षित इलाज मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता है।

Exit mobile version