Site icon Channel 009

प्रधानमंत्री मोदी की पत्नी जशोदा बेन महाकाल के दर्शन करेंगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन (Jashoda Ben Modi) इंदौर पहुंची हैं और आज वे उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन करेंगी।

इंदौर पहुंची जशोदा बेन: जशोदा बेन बुधवार रात गुजरात से इंदौर आईं। वे आज दोपहर में इंदौर से उज्जैन जाएंगी, जहां वे महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन करेंगी। उन्होंने तुकोगंज के नाथ मंदिर में पहुंचकर माधवनाथ महाराज की पूजा भी की।

6 साल बाद इंदौर आईं जशोदा बेन: जशोदा बेन लगभग 6 साल बाद इंदौर आई हैं। इससे पहले 2017 में वे किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इंदौर आई थीं, जहां उन्होंने बिजासन माता के मंदिर में दर्शन किए थे और माता को प्रसाद और लाल चुनरी भेंट की थी।

प्रधानमंत्री मोदी के बारे में जशोदा बेन की बात: मीडिया से बात करते हुए जशोदा बेन ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में कहा, “मोदी जी मेरे मन में वसे हैं। मैं रोजाना उनके लिए पूजा करती हूं। वे भगवान की तरह हैं और मैं उनकी आत्मा हूं।”

Exit mobile version