लखनऊ के एक गेस्ट हाउस में बहन की शादी के इंतजाम देखने जा रहे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई। बहन की शादी शाम को थी, लेकिन सुबह ही हादसे में भाई की जान चली गई।
हादसा कैसे हुआ
सीतापुर के ग्राम निमिचा के निवासी नवनीत मिश्रा (50) और उनके चचेरे भाई दीपक मिश्रा (28) अपनी बाइक से लखनऊ जा रहे थे। जैसे ही वे नौवा अंबरपुर मोड़ के पास पहुंचे, उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में नवनीत मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दीपक मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल भेजा गया और उनकी हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
परिवार का दुख
परिजनों ने बताया कि नवनीत मिश्रा की बहन शालिनी की शादी उसी दिन शाम को लखनऊ में होनी थी, और वह बहुत सुबह शादी के इंतजाम देखने के लिए घर से निकले थे।