बदायूं में तेज रफ्तार कार का संतुलन बिगड़ने से बड़ा हादसा हो गया। कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई, जिससे भाजपा नेता का बेटा रानू (26) की मौत हो गई और उसके चार दोस्त घायल हो गए। तीन घायलों की हालत गंभीर है। हादसा बुधवार रात बरेली-आगरा हाईवे के बाइपास पर पटेल चौक के पास हुआ।
कैसे हुआ हादसा?
शहर के मोहल्ला चौबे निवासी भाजपा नेता दिलीप गुप्ता का बेटा रानू अपने दोस्त ऋषभ गुप्ता के भाई विवेक की हल्दी की रस्म में शामिल हुआ था। वहां से लौटते वक्त रानू अपने दोस्तों अमन गुप्ता, शिवम पांडेय, आयुष और यश रावत के साथ अमन की कार में घूमने निकला। बाइपास पर तेज रफ्तार कार अचानक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई और कई पलटियां खाकर हाईवे के दूसरी ओर जा गिरी।
मेडिकल कॉलेज में हुई मौत
हादसे में रानू और अन्य चारों दोस्त घायल हो गए। सभी को तुरंत राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद रानू को मृत घोषित कर दिया। शिवम, आयुष और अमन की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि यश रावत को भी चोटें आई हैं, लेकिन वह बयान देने की स्थिति में है।
पुलिस ने दर्ज किया बयान
पुलिस ने घायल यश रावत का बयान दर्ज किया। सिविल लाइंस के एसएचओ संजय कुमार मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घटनास्थल की जानकारी ली। बाद में यश के परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए।
परिवारों में मातम
हादसे के बाद मृतक रानू और घायलों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। इस दर्दनाक घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।