Site icon Channel 009

वाराणसी एयरपोर्ट पर खुफिया एजेंसी ने पकड़ा 62 लाख का सोना, शारजाह से आया था यात्री

वाराणसी: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खुफिया एजेंसियों ने बड़ी सफलता हासिल की है। शारजाह से आए एक यात्री के पास से 816 ग्राम सोना और 2400 स्टिक विदेशी सिगरेट बरामद की गई। यह यात्री दिल्ली का रहने वाला रईसुद्दीन था।

जानकारी के अनुसार, सीमा शुल्क विभाग की खुफिया एजेंसी को एक सूचना मिली थी कि एक यात्री शारजाह से विदेशी सोना लेकर वाराणसी आ रहा है। इसके बाद, इंडियन एक्सप्रेस के विमान संख्या IX-184 के यात्रियों के सामान की सघन जांच की गई। इस दौरान रईसुद्दीन के पास से 816 ग्राम सोना और 2400 स्टिक विदेशी सिगरेट बरामद हुई।

खुफिया एजेंसियों ने यात्री को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस को सौंप दिया, और उसे जेल भेज दिया। अधिकारियों के अनुसार, इस सोने की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 62 लाख रुपये है।

Exit mobile version