Site icon Channel 009

रेलवे का आदेश: तीन माह और निरस्त रहेगी इतवारी-रीवा एक्सप्रेस

सिवनी: रेलवे ने सौंसर के पास स्थित रेलवे ब्रिज नंबर-94 में आई दरार के कारण तीन माह तक कुछ ट्रेनों के परिचालन को स्थगित कर दिया है। रेलवे ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि नागपुर-छिंदवाड़ा रेल खंड पर स्थित इस ब्रिज को बदलने के लिए निर्माण कार्य चल रहा है।

तारीखों के साथ बदलाव
रेलवे ने कहा है कि नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस (11201) और शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस (11202) को 31 जनवरी 2025 तक और 1 फरवरी 2025 तक क्रमशः नागपुर-आमला-छिंदवाड़ा मार्ग से चलाया जाएगा। जबकि रीवा-इतवारी एक्सप्रेस और इतवारी-रीवा एक्सप्रेस 1 फरवरी 2025 तक पूरी तरह से निरस्त रहेंगी।

ब्रिज में आई दरार
25 अगस्त को सौंसर में स्थित रेलवे ब्रिज नंबर-94 में बड़ी दरार आ गई थी। इस दरार के बाद से ट्रेनों का परिचालन रद्द या डायवर्ट किया गया था। बताया जाता है कि इस ब्रिज में पहले भी हल्की दरारें दिखी थीं, लेकिन उन्हें नजरअंदाज किया गया, जिसके कारण यह दरार बड़ी हो गई।

नया ब्रिज बनाने का काम
नया ब्रिज पहले की तुलना में बड़ा और मजबूत होगा, ताकि भविष्य में ऐसी समस्याएं न आएं। रेलवे द्वारा ब्रिज की क्वालिटी को लेकर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है और मिट्टी के नमूने भेजे गए हैं। नया ब्रिज मई तक तैयार हो सकता है।

रेलवे अधिकारी का बयान
“नया रेलवे ब्रिज निर्माण कार्य चल रहा है, इसलिए शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस फरवरी तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी। वहीं, 1 फरवरी 2025 तक इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।” – दिलीप सिंह, सीनियर डीसीएम, नागपुर मंडल

Exit mobile version