Site icon Channel 009

एमपी में हथोड़े से तोड़कर SBI का ATM उखाड़ ले गए बदमाश

Gwalior News: एटीएम को उखाड़कर ले जाने से शहर में चर्चा भी बनी रही। पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था व गश्त पर भी सवाल उठ रहे हैं।

 

Gwalior News: शहर के पिछोर तिराहे पर स्थित एसबीआई का एटीएम बूथ दो साल में तीसरी बार बदमाशों के निशाने पर रहा। इस बार तो बदमाश पूरी मशीन को ही उखाड़ कर ले गए। दरअसल एक भी एटीएम पर सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात नहीं है। एटीएम को उखाड़कर ले जाने से शहर में चर्चा भी बनी रही।

 

पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था व गश्त पर भी सवाल उठ रहे हैं। बता दे कि पिछोर तिराहा पर पुलिस के 100 डायल का प्वाइंट है। एटीएम से महज 50 मीटर दूर है। इसके बाद भी बदमाशा एटीएम को उखाड़ कर ले गए।

लगा होगा 2 घंटे का समय

एटीएम को उखाड़ने में हथौड़े का उपयोग हुआ है, मौके पर हथौड़ा मिला है। जिस प्रकार से बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है उससे लगाता है कि प्रोफेशनल बदमाश हैं। पीछे से कैमरे के ऊपर स्प्रे छिड़का ताकि चेहरा पहचान में नहीं आ सके।

इस पूरी प्रक्रिया में करीब 2 घंटे का समय लगा होगा। लेकिन किसी को कोई भनक तक नहीं लगी जबकि, यह मार्ग शहर से निकला ग्वालियर झांसी हाइवे मार्ग है। वहीं एटीएम के बगल से पिछोर जाने वाला मार्ग है। इस वारदात ने पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

यहां बता दे कि तीसरी बार बदमाशों ने इस एटीएम बूथ को निशाना बनाया है। पिछले साल सब्बल से मशीन को तोड़ने का प्रयास किया था। जिसके सीसीटीवी फुटेज आए थे। जिसमें एक युवक सब्बल से मशीन को तोड़ता दिखाई दे रहा था। इससे एक साल पहले भी बदमाशों ने बॉक्स का ताला तोड़कर कैश चोरी किया था। करीब 23 लाख रुपए चोरी होना बताया गया था।

 

 

Exit mobile version