Breaking News

मुख्तार अंसारी के शूटर पर ढाई लाख का इनाम घोषित

मऊ पुलिस ने मुख्तार अंसारी के शूटर और कुख्यात अपराधी अनुज कन्नौजिया पर ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। इससे पहले उस पर 1 लाख रुपए का इनाम था, जिसे शासन के निर्देश पर बढ़ा दिया गया है।

23 संगीन मामलों में आरोपी

अनुज कन्नौजिया चिरैयाकोट के बहलोलपुर गांव का रहने वाला है और उस पर मऊ और गाजीपुर जिले में कुल 23 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं

  • मऊ जिले में दर्ज मुकदमे

    • मऊ कोतवाली – 6 केस

    • रानीपुर थाना – 5 केस

    • दक्षिण टोला थाना – 2 केस

    • चिरैयाकोट थाना – 3 केस

  • गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना में 3 मुकदमे दर्ज हैं

  • इसके अलावा अन्य थानों में भी कई मामले दर्ज हैं

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को अनुज कन्नौजिया के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें

About admin

Check Also

जबलपुर में टेक्नोपार्क की दूसरी बिल्डिंग तैयार, कंपनियों ने दिखाई रुचि

जबलपुर: बरगी हिल्स आईटी पार्क में आईटी कंपनियों के लिए नई टेक्नोपार्क बिल्डिंग-2 तैयार हो …

Leave a Reply

Channel 009
help Chat?