Indian Railway: दीपावली पर ट्रेनों में भारी भीड़ देखी गई, जिससे कई ट्रेनों में खड़े होने तक की जगह नहीं बची। अधिकतर कोच भरे हुए थे और यात्रियों को जनरल टिकट के साथ ही ट्रेन में यात्रा करनी पड़ी। रेलवे ने इस दौरान जनरल टिकट से अच्छा खासा मुनाफा कमाया, एक ही दिन में जनरल टिकट से 18 लाख 73 हजार रुपये की कमाई हुई।
दीपावली के बाद भाई दूज पर ट्रेनों में सुबह से ही जगह नहीं मिल रही थी। रिजर्व कोचों में लंबी वेटिंग लिस्ट के कारण कई यात्रियों ने जनरल कोच में ही सफर किया। रेलवे ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सात टिकट काउंटर और नौ एटीवीएम की व्यवस्था की, साथ ही स्टेशन पर अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया गया।
जनरल टिकट की बिक्री का आंकड़ा:
- 1 नवंबर: 10 लाख 33 हजार रुपये
- 2 नवंबर: 1 लाख 39 हजार रुपये
- 3 नवंबर: 18 लाख 73 हजार रुपये
बिना टिकट यात्रियों से जुर्माना:
ग्वालियर मंडल में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से भी भारी जुर्माना वसूला गया। अक्टूबर में करीब 29,831 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया, जिससे रेलवे ने 1 करोड़ 63 लाख रुपये का जुर्माना वसूला। यह जुर्माना रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ की कड़ी कार्रवाई से वसूला गया।
मोबाइल से जनरल टिकट:
रेलवे ने ऐप के माध्यम से जनरल कोच के लिए मोबाइल पर टिकट बुक करने की सुविधा दी है। इसके लिए यूटीएस (अनारक्षित टिकट सिस्टम) ऐप का उपयोग किया जा सकता है, हालांकि यात्रियों में इसकी ज्यादा लोकप्रियता नहीं देखी गई है। सीनियर डीसीएम अमन वर्मा के अनुसार, टिकट चेकिंग स्टाफ लगातार चेकिंग करते हैं और बिना टिकट यात्रा करने वालों से जुर्माना वसूलते हैं, और इस मामले में रेलवे का रुख सख्त रहता है।