Breaking News

बीजेपी विधायक रेवंतराम डांगा ने CM को लिखा पत्र, हनुमान बेनीवाल पर लगाए आरोप

राजस्थान। नागौर जिले के खींवसर से बीजेपी विधायक रेवंतराम डांगा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर अपनी चिंता जाहिर की है। उनका यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

क्या लिखा है पत्र में?

  • हनुमान बेनीवाल पर आरोप लगाया कि वह दोनों पार्टियों से मिलीभगत कर नागौर जिले में राजनीति कर रहे हैं
  • अगर यही स्थिति रही, तो आगामी पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों में बीजेपी को नुकसान हो सकता है
  • तबादलों को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि कांग्रेस सरकार के समय लगे अधिकारियों को अभी तक हटाया नहीं गया

तबादलों को लेकर रोष

डांगा ने लिखा कि उन्होंने तहसीलदार, नायब तहसीलदार, चिकित्सा अधिकारी, शिक्षा अधिकारी, विद्युत विभाग के इंजीनियर आदि के तबादलों की सिफारिश की थी, लेकिन इसके बजाय राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के विचारधारा वाले अधिकारियों को खींवसर में तैनात कर दिया गया। इससे बीजेपी कार्यकर्ताओं में नाराजगी है

पत्र हुआ वायरल

सूत्रों के अनुसार, डांगा का पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के संपर्क पोर्टल पर डाला गया था। वहां से यह पत्र वायरल हो गया

लंबे समय से नहीं हुए थे तबादले

डांगा ने कहा कि पहले विधानसभा चुनाव, फिर लोकसभा चुनाव और उपचुनावों के कारण तबादले नहीं हो पाए। इसलिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अधिकारियों के तबादले की मांग की गई थी

About admin

Check Also

हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान: बाड़मेर में सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

बाड़मेर: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सांसद हनुमान बेनीवाल रविवार शाम बाड़मेर पहुंचे और महावीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Channel 009
help Chat?