Related Articles
CRPF ने किया विस्फोटक बरामद
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 195वीं बटालियन की टीम ने बारसूर-पल्ली मार्ग पर तलाशी अभियान के दौरान 5 किलो का IED बरामद किया और उसे सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया।
घने जंगल में मिला विस्फोटक
195वीं बटालियन की एफ और जी कंपनी, बीडीडीएस टीम और मालेवाही पुलिस ने डी-माइनिंग ड्यूटी के तहत तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान मालेवाही से सातधार की ओर करीब 2 किलोमीटर अंदर घने जंगल में यह विस्फोटक बरामद हुआ।
नक्सली हमला नाकाम
यह IED नक्सलियों की आमदई एरिया कमेटी द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया गया था। लेकिन CRPF और पुलिस की सतर्कता के चलते बड़ा हादसा टल गया।
अधिकारियों की निगरानी में निष्क्रिय किया गया IED
कमांडेंट राजीव कुमार के आदेश पर, द्वितीय कमान अधिकारी सुभाष चंद प्रसाद, विक्रांत वर्मा, सहायक कमांडेंट संजीव कुमार यादव और थाना प्रभारी विमल रॉय की मौजूदगी में बीडीडीएस टीम ने विस्फोटक को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया।
सभी जवान सुरक्षित
इस ऑपरेशन के बाद सभी सुरक्षाबल के जवान सुरक्षित अपने कैंप लौट आए।