महिला फुटबॉल लीग कप के फाइनल में चेल्सी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैनचेस्टर सिटी को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ चेल्सी तीसरी बार चैंपियन बनी और पांच साल बाद खिताब जीतने में कामयाब रही। वहीं, चार बार की विजेता मैनचेस्टर सिटी का 2022 के बाद फिर से चैंपियन बनने का सपना टूट गया।
आत्मघाती गोल बना टर्निंग पॉइंट
मैच के 67वें मिनट तक स्कोर 1-1 से बराबर था, लेकिन 77वें मिनट में मैनचेस्टर सिटी की खिलाड़ी यूई हासेगावा ने गलती से अपने ही गोलपोस्ट में गोल कर दिया। इस आत्मघाती गोल की वजह से चेल्सी को 2-1 की बढ़त मिली, जो अंत तक बनी रही और टीम ने खिताब जीत लिया।
चेल्सी की इस जीत के साथ महिला फुटबॉल लीग कप में उनकी बादशाहत फिर से कायम हो गई है।