IPL 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ अपनी चोट के बावजूद टीम के ट्रेनिंग कैंप में शामिल हुए। बेंगलुरु में एक क्लब मैच के दौरान उनके बाएं पैर में चोट लगी थी, लेकिन फिर भी वे बैसाखी के सहारे प्रैक्टिस सेशन की निगरानी कर रहे हैं।
वीडियो में दिखा द्रविड़ का जज़्बा
राजस्थान रॉयल्स ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें द्रविड़ मेडिकल बूट पहनकर गोल्फ कार्ट से आते हुए दिखे। गाड़ी से उतरते ही उन्होंने बैसाखी का सहारा लिया और ट्रेनिंग सेशन में सक्रिय रूप से भाग लिया। चोट के बावजूद उन्होंने खिलाड़ियों को गाइड किया और पूरी प्रैक्टिस पर नज़र रखी।
कैसे लगी द्रविड़ को चोट?
राहुल द्रविड़ को यह चोट कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) ग्रुप I, लीग III सेमीफाइनल के दौरान लगी।
- वे विजया क्रिकेट क्लब की ओर से जयनगर क्रिकेटर्स के खिलाफ खेल रहे थे।
- मैदान में खेलते हुए उनकी बाईं पिंडली की मांसपेशी में चोट आ गई।
- इसके बावजूद उन्होंने अपने बेटे अन्वय के साथ 66 गेंदों में 43 रन की साझेदारी की।
- अंततः दर्द बढ़ने पर उन्हें खेल छोड़ना पड़ा।
राजस्थान रॉयल्स का समर्थन
राजस्थान रॉयल्स ने उनकी चोट पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा –
“मुख्य कोच राहुल द्रविड़, जिन्हें बैंगलोर में क्रिकेट खेलते समय चोट लगी थी, वे ठीक हो रहे हैं और अब जयपुर में टीम के साथ जुड़ चुके हैं।”
IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत
राजस्थान रॉयल्स, जिसने 2008 में पहली बार खिताब जीता था और 2022 में फाइनल तक पहुंचा था, 23 मार्च को अपना पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगा।
राहुल द्रविड़ का खेल के प्रति समर्पण और टीम के लिए उनकी मेहनत देखकर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।