Breaking News

मदन राठौड़ ने जूली पर कसा तंज, बोले – IIFA पर खर्च हुआ तो क्या गलत है?

जयपुर: राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि होली भाईचारे और प्रेम का त्योहार है, जो आपसी कटुता को दूर कर सौहार्द बढ़ाने का संदेश देता है।

भजनलाल सरकार की योजनाओं की तारीफ

मदन राठौड़ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार प्रदेश के विकास के लिए पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने बताया कि सरकार ने 5,000 गांवों को नोडल गांव के रूप में चुना है, जहां कृषि में नवाचार किए जाएंगे, जिससे किसानों को लाभ होगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बजट में ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए खास प्रावधान किए गए हैं, जिन्हें राज्य सरकार सफलतापूर्वक लागू कर रही है। इन गांवों में गरीबी उन्मूलन की विशेष योजनाएं भी चलाई जाएंगी।

रोजगार और पुलिसिंग को मिलेगा बढ़ावा

मदन राठौड़ ने बताया कि सरकार 26,000 नई भर्तियां करने जा रही है, जिनमें 10,000 पुलिसकर्मी शामिल होंगे। इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा और पुलिस व्यवस्था भी मजबूत होगी।

उन्होंने कहा कि MSME के जरिए कुटीर उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर बनेंगे। बजट में सरकारी कर्मचारियों की सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है

BJP में ज्वाइनिंग को लेकर बड़ा बयान

मदन राठौड़ ने भाजपा में नए लोगों की ज्वाइनिंग को लेकर कहा कि पार्टी में सभी फैसले सामूहिक रूप से लिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा में वन-वे सिस्टम है, यानी जो भी पार्टी जॉइन करें, वे पार्टी की रीति-नीति को समझकर ही आएं

प्रदेश संगठन को मजबूत करने पर जोर देते हुए उन्होंने बताया कि 40 जिलों की कार्यकारिणी बन चुकी है, सिर्फ 4 जिलों की घोषणा बाकी है। साथ ही, बूथ और ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्तियां भी जल्द की जाएंगी

IIFA पर कांग्रेस के आरोपों का जवाब

IIFA अवॉर्ड्स 2024 पर कांग्रेस नेता टीकाराम जूली के आरोपों का जवाब देते हुए मदन राठौड़ ने कहा कि यह एक बड़ा आयोजन था, जिससे पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिला

उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा, “अगर थोड़ा खर्च हुआ तो इसमें क्या गलत है? कांग्रेस बताए कि उन्होंने अपने शासन में किन आयोजनों पर पैसा बहाया?”

राठौड़ ने टीकाराम जूली के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि “किस अभिनेत्री को किस कैटेगरी में रखना है, यह वही तय कर सकते हैं।”

About admin

Check Also

मध्य प्रदेश का बजट कर्ज में डूबा, हर व्यक्ति पर 60,000 रुपये का बोझ

मध्य प्रदेश सरकार ने 2025-26 का बजट पेश किया, जो अब तक का सबसे बड़ा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Channel 009
help Chat?