Related Articles
पिछले 2 साल में 5 जगहों से 2 लाख से ज्यादा का ऑयल चोरी
पिछले दो वर्षों में जिले के पांच स्थानों से ट्रांसफार्मर का तेल चोरी होने के मामले सामने आए हैं। यह चोरी ज्यादातर गाँवों में हो रही है, जिससे विद्युत विभाग परेशान है।
तेल चोरी से बिजली व्यवस्था प्रभावित
चोरी किया गया ट्रांसफार्मर ऑयल बेचा नहीं जाता, क्योंकि यह खराब और उपयोग किया हुआ तेल होता है। लेकिन तेल निकालने से ट्रांसफार्मर खराब हो जाते हैं और बिजली आपूर्ति बाधित होती है। अब तक 5 जगहों पर 2 लाख 23 हजार रुपए के ट्रांसफार्मर ऑयल की चोरी हो चुकी है।
चोरी के स्थान:
- जोगी टोला (कोतमा) – 63 किलोवाट ट्रांसफार्मर
- बदरा – 25 किलोवाट ट्रांसफार्मर
- देवगवा – 25 किलोवाट ट्रांसफार्मर
- मेंडिया रास (अनूपपुर) – 100 किलोवाट ट्रांसफार्मर
- सोनभद्र कॉलोनी (अनूपपुर) – 200 किलोवाट ट्रांसफार्मर
चोरी की हैरान करने वाली वजह
गाँवों में एक अजीब भ्रम फैला हुआ है कि ट्रांसफार्मर का तेल शरीर के दर्द को दूर करता है। इसी अंधविश्वास के कारण लोग इसे चुराते हैं।
विद्युत विभाग का बयान
विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता अरुणेंद्र प्रसाद मौर्य ने बताया कि यह तेल किसी भी उपयोग के लायक नहीं होता। लेकिन गाँवों में गलतफहमी के कारण इसकी चोरी हो रही है, जिससे विभाग को नुकसान हो रहा है और बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है।