Related Articles
वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने की सख्त कार्रवाई
वाराणसी में लापरवाही बरतने पर दो चौकी प्रभारियों को निलंबित कर दिया गया है। चांदमारी चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार वर्मा और लालपुर चौकी प्रभारी प्रशांत पांडेय को जनशिकायतों में लापरवाही और विवेचना में रुचि न लेने के कारण पद से हटाया गया।
बैठक में लिए गए अहम फैसले
मंगलवार रात पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने ट्रैफिक पुलिस लाइन सभागार में थाना और चौकी प्रभारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को शिकायतों का सही समाधान करने और निस्तारण की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।
यातायात व्यवस्था को सुधारने के निर्देश
- वाराणसी कमिश्नरेट को सीएम डैशबोर्ड पर सातवां स्थान मिलने पर पुलिस आयुक्त ने बधाई दी।
- 35 प्रमुख चौराहों और व्यस्त स्थानों की हर 2 घंटे में तीन स्तर पर मॉनिटरिंग होगी – थाना, ट्रैफिक पुलिस और सीसीटीवी कंट्रोल रूम से।
- शहरी थानों में 20% पुलिस बल ट्रैफिक प्रबंधन के लिए तैनात किया जाएगा।
अपराध नियंत्रण और सुरक्षा पर जोर
- थानों में टॉप-10 अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों की सूची सार्वजनिक की जाएगी।
- बैंक, दुकानों और नई कॉलोनियों में सीसीटीवी कैमरों की जरूरत पर जागरूकता फैलाई जाएगी।
- तेज आवाज में लाउडस्पीकर और डीजे बजाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी, जब्तीकरण और मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
बैठक में शामिल अधिकारी
इस बैठक में अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह, सभी डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी मौजूद थे।