Related Articles
बरेली के डोहरा रोड पर बिना लाइसेंस के पटाखे बेच रही दुकान “हितैषी ट्रेडर्स” को एसडीएम सदर गोविंद मौर्य और सीओ की टीम ने छापा मारकर सील कर दिया। दुकान का लाइसेंस नवीनीकृत नहीं था, और पटाखे दुकान के बाहर तक फैलाकर रखे गए थे, जिससे सुरक्षा नियमों का उल्लंघन हो रहा था। इसके अलावा, पटाखों के पास बिजली के स्विच भी पाए गए, जिससे हादसे का खतरा था।
कल्याणपुर हादसे के बाद सख्ती: हाल ही में आंवला के कल्याणपुर में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। बिना लाइसेंस पटाखों की बिक्री और भंडारण पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। डीएम ने सभी अधिकारियों को कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।
पुरानी जगह से दुकान हटाकर डोहरा रोड पर शुरू की: हितैषी ट्रेडर्स पहले सौ फुटा रोड पर थी, जहां प्रतिबंध के बाद इसे डोहरा रोड पर शिफ्ट किया गया, लेकिन नए स्थान का लाइसेंस नवीनीकरण नहीं कराया गया था। पुलिस, फायर डिपार्टमेंट और तहसील की रिपोर्ट के बाद ही लाइसेंस नवीनीकरण संभव है। शिकायत मिलने पर एसडीएम ने दुकान को सील कर दिया।
अवैध दुकानों पर सख्त निगरानी: प्रशासन ने दिवाली के दौरान हादसे रोकने के लिए कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित किया है। डीएम ने लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसडीएम न्यायिक देश दीपक सिंह ने कहा कि बिना अनुमति पटाखों का भंडारण व बिक्री अपराध है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।