Breaking News

बाड़मेर में मिला संदिग्ध कबूतर, जासूसी का शक

राजस्थान के बालोतरा क्षेत्र के गांव साथूनी में एक संदिग्ध कबूतर मिला है। इसकी सूचना मिलने पर मंडली पुलिस मौके पर पहुंची और कबूतर को कब्जे में लेकर वन विभाग बालोतरा को सौंप दिया। माना जा रहा है कि यह कबूतर पाकिस्तान से जासूसी के लिए छोड़ा गया हो सकता है। इसकी पुष्टि सुरक्षा एजेंसियों की जांच के बाद होगी।

कैसे पकड़ा गया कबूतर?

  • गांव साथूनी के निवासी आमसिंह की छत पर यह कबूतर अन्य पक्षियों के साथ दाना चुग रहा था।
  • परिवार के एक बच्चे ने कबूतर का रंग अलग देखकर इसकी जानकारी दी
  • परिवार ने कबूतर को पकड़ लिया और मंडल पुलिस को सूचना दी
  • सूचना मिलने पर मंडली थानाधिकारी महेश गोयल और सीआईडी बालोतरा प्रभारी राजेंद्र सिंह उमरलाई मौके पर पहुंचे

कबूतर पर मिले संदिग्ध निशान

  • इसके पैरों में गोल छल्ले लगे थे
  • एक छल्ले पर “6129747 SHN 2016-30” लिखा था
  • दूसरे छल्ले पर “इरसान खान 03142141214-2024-045 1285” अंकित था
  • इसके पंखों पर स्याही से “JRPC 700 GPS” और “JRPC 504 GPS” लिखा था
  • एक स्थान पर “पंजाब” भी लिखा मिला

क्या है शक?

  • इस कबूतर के निशानों को देखकर संभावना जताई जा रही है कि यह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से भेजा गया हो सकता है
  • भटकते हुए यह कबूतर भारत आ पहुंचा
  • सुरक्षा एजेंसियां इसकी पूरी जांच करने में जुटी हैं

About admin

Check Also

मध्य प्रदेश का बजट कर्ज में डूबा, हर व्यक्ति पर 60,000 रुपये का बोझ

मध्य प्रदेश सरकार ने 2025-26 का बजट पेश किया, जो अब तक का सबसे बड़ा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Channel 009
help Chat?