Related Articles
अब शहर के बाहर मिलेगा बस स्टैंड, यातायात समस्या होगी कम
बूंदी जिले के रामगंजबालाजी में पुराने कृषि उपज मंडी परिसर में बस स्टैंड को स्थानांतरित करने की मंजूरी मिल गई है। गत सप्ताह जयपुर में शासन सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
3.5 हेक्टेयर भूमि बस स्टैंड के लिए मंजूर
मंडी सचिव क्रांति कुमार मीणा ने बताया कि जिला कलेक्टर द्वारा नवंबर माह में बस स्टैंड के लिए भूमि स्थानांतरण का पत्र मिला था। इसके बाद पुरानी कृषि उपज मंडी के खाली पड़े 3.5 हेक्टेयर क्षेत्र को बस स्टैंड के लिए देने की सहमति बनी।
पहले से ही कई वर्षों से इस भूमि को बस स्टैंड के लिए मांगा जा रहा था, क्योंकि कृषि मंडी अब कुंवारती में शिफ्ट हो चुकी है। सरकार के आदेशों के अनुसार, अब इस भूमि को बस स्टैंड के लिए उपयोग में लिया जाएगा।
शहर में रहेगा कम ट्रैफिक, दुर्घटनाओं में होगी कमी
वर्तमान बस स्टैंड पर यातायात का अत्यधिक दबाव था, जिससे बसों और टैक्सियों के आवागमन में परेशानी होती थी। कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी थीं, जिससे लोगों को काफी दिक्कत होती थी।
अब शहर के बाहर बस स्टैंड बनने से ट्रैफिक की समस्या कम होगी और आमजन को राहत मिलेगी।
शहर में फिर लौटेगी रौनक
मंडी के कुंवारती शिफ्ट होने के बाद लंका गेट का इलाका सुनसान हो गया था। लेकिन अब बस स्टैंड शिफ्ट होने के बाद इस क्षेत्र में फिर से चहल-पहल शुरू हो जाएगी।