Breaking News

कौशाम्बी में ज़मीन विवाद को लेकर भाजपा नेता से मारपीट, 50 लाख की रंगदारी मांगी

कौशाम्बी: जिले में भाजयुमो के जिला महामंत्री हर्ष केसरवानी को दबंगों ने जमीन विवाद के चलते सरेराह पीटा और 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। पुलिस ने 6 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

📍 भरवारी कस्बे के नयानगर मोहल्ला निवासी हर्ष केसरवानी के भाई शशांक केसरवानी का आरोप है कि गिरसा गांव में उनकी सड़क किनारे की ज़मीन पर असवां निवासी समर उपाध्याय जबरन कब्जा करना चाहता है।

📅 11 मार्च को समर उपाध्याय और उसके साथी तमंचे लेकर आए और जबरदस्ती निर्माण कार्य शुरू किया
🔹 जब हर्ष और शशांक ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उनसे धक्का-मुक्की की
🔹 पुलिस ने 22 मार्च तक मामले का समाधान करने का आश्वासन दिया, लेकिन दबंगों की धमकियां जारी रहीं

मारपीट और रंगदारी की मांग

📅 15 मार्च को समर उपाध्याय ने अपने साथियों नितीश पांडेय, अथर्व मिश्र, रितेश केसरवानी, सलमान अहमद, मोहम्मद उमर और 50 अन्य लोगों के साथ मेहता रोड, भरवारी में हर्ष को घेर लिया।
🔹 गाड़ी से बाहर खींचकर पीटा और 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी
🔹 धमकी दी कि रंगदारी न देने पर परिवार को जान से मार देंगे

पुलिस की कार्रवाई

🚔 शशांक केसरवानी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
⚖️ पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

About admin

Check Also

बचपन को सुरक्षित और स्वस्थ बनाने की नई पहल

पांच दिवसीय प्रशिक्षण से नवजातों को मिलेगा जीवनदान कोटपूतली-बहरोड़: जिले में नवजात और बाल्यावस्था रोगों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Channel 009
help Chat?