Breaking News

एमपी में बिजली सेवा में आई अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस, ट्रांसमिशन एसपीव्ही सौंपा गया

गौतम अदानी की कंपनी Adani Energy Solutions अब मध्यप्रदेश (एमपी) में बिजली सेवा के क्षेत्र में आ गई है। अगले दो से तीन सालों में दो चरणों में 1230 मेगावॉट अतिरिक्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए जबलपुर स्थित बिजली कंपनी मुख्यालय में आरईसी (REC) ने अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड को ट्रांसमिशन एसपीव्ही सौंपा है। इस परियोजना के तहत 400 केवी के दो नए सब-स्टेशन बनाए जाएंगे

बिजली पारेषण का काम

इस परियोजना के तहत सिंगरौली के बंधौरा में महान एनर्जेन लिमिटेड के पॉवर प्लांट से विद्युत पारेषण (ट्रांसमिशन) किया जाएगा। मध्यप्रदेश को 1230 मेगावॉट बिजली मिलेगी, जिसके लिए नया ट्रांसमिशन नेटवर्क तैयार किया जाएगा।

पॉवर सप्लाई का अनुबंध

मध्यप्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कंपनी ने मेसर्स महान एनर्जेन लिमिटेड से 1230 मेगावॉट बिजली खरीदने का अनुबंध किया था। इस कंपनी द्वारा 2X800 मेगावॉट क्षमता का पॉवर प्लांट स्थापित किया जा रहा है।

अदानी को कैसे मिला ठेका?

मध्यप्रदेश सरकार ने टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धा बोली (TBCB) के तहत यह प्रोजेक्ट दिया। अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने सबसे कम दर पर बोली लगाकर 2000 करोड़ रुपये की इस परियोजना को हासिल किया

पारेषण सेवा अनुबंध पर हस्ताक्षर

सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद मध्यप्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कंपनी और अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस के बीच पारेषण सेवा अनुबंध (ट्रांसमिशन सर्विस एग्रीमेंट) पर हस्ताक्षर किए गए।

नई ट्रांसमिशन लाइनें और सब-स्टेशन

इस प्रोजेक्ट के तहत 400 केवी, 220 केवी और 132 केवी की नई ट्रांसमिशन लाइनें बिछाई जाएंगी। साथ ही, 400 केवी के दो सब-स्टेशन बनाए जाएंगे:

  • रीवा के सगरा में

  • मैहर के अमरपाटन में

इस प्रोजेक्ट से मध्यप्रदेश को ज्यादा बिजली मिलेगी, जिससे बिजली आपूर्ति में सुधार होगा।

About admin

Check Also

जबलपुर में टेक्नोपार्क की दूसरी बिल्डिंग तैयार, कंपनियों ने दिखाई रुचि

जबलपुर: बरगी हिल्स आईटी पार्क में आईटी कंपनियों के लिए नई टेक्नोपार्क बिल्डिंग-2 तैयार हो …

Leave a Reply

Channel 009
help Chat?