राजमहल (टोंक): बीसलपुर वन क्षेत्र के पास स्थित ग्राम पंचायत गांवड़ी इन दिनों अजगरों का गढ़ बन गया है। पंचायत क्षेत्र के गांव जैसे रूपारेल, रघुनाथपुरा, नाकावाली, दुर्गापुरा, ककोडिया आदि में आए दिन अजगर आ रहे हैं, जिससे गांववासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
रविवार को गांवड़ी के पास एक बाड़े से 12 फीट लंबा अजगर पकड़ा गया, जिसे बाद में बीसलपुर बांध के गेट नंबर 3 के पास वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया। लेकिन सोमवार को गांवड़ी पंचायत के चकखेड़ा गांव के लोकेश बैरवा के खेत में फिर से सात फीट लंबा अजगर आ गया, जिसका वजन करीब 15 से 20 किलो था।
गांववासियों की सूचना पर वन विभाग के सहायक वन पाल मुकेश जाट, वन रक्षक आसिफ खान और वन प्रेमी राजकुमार ने अजगर को पकड़कर बीसलपुर बांध के जलभराव किनारे छोड़ दिया। सहायक वन पाल मुकेश जाट ने बताया कि गांवड़ी और राजमहल पंचायत क्षेत्र बीसलपुर वन क्षेत्र और बांध के जलभराव के पास हैं, जिससे शिकार की तलाश में अजगर खेतों और बस्तियों के पास आ जाते हैं।
कुछ दिन पहले भी दुर्गापुरा, नाकावाली, रूपारेल, रघुनाथपुरा और ककोडिया गांवों में अजगर देखे गए थे।