Related Articles
राजस्थान में 20 जिलों में ऑटो रिटेल जोन बनाए जाएंगे, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
राजस्थान के 20 जिलों में ऑटो रिटेल जोन स्थापित किए जाएंगे, जिससे 1.25 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के राजस्थान चैप्टर ने 2700 करोड़ रुपये का एमओयू साइन किया है। फाडा के चेयरपर्सन शार्विक शाह के अनुसार, इस एमओयू से राज्य के विकास को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे।
ये ऑटो रिटेल जोन जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, अलवर जैसे बड़े शहरों के साथ-साथ दौसा, बालोतरा, कोटपूतली, टोंक, सिरोही जैसे छोटे शहरों में भी स्थापित होंगे।
प्रत्येक जोन के लिए लगभग 25 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी, जिसमें से 20 एकड़ वाहन डीलरशिप के लिए और 5 एकड़ सहायक सेवाओं जैसे कौशल केंद्र, टायर शॉप, फाइनेंस और बीमा सेवाओं के लिए उपयोग की जाएगी। इन जोन में रोजगार के अवसरों में इंजीनियर, तकनीशियन, बिक्री और विपणन विशेषज्ञ, वित्त और प्रशासनिक कर्मचारी, सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मचारी आदि शामिल होंगे। इसके अलावा, इन जोन में सोलर पावर प्लांट और ईटीपी प्लांट भी होंगे।
इस निवेश से न केवल सरकारी राजस्व में बढ़ोतरी होगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।